Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सतीश जग्गी को मिली लोकसभा की सभी...

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सतीश जग्गी को मिली लोकसभा की सभी सीटों में प्रचार की जिम्मेदारी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश जग्गी को आगामी लोकसभा चुनाव में  प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों में भ्रमण कर पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठित करते हुए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाकर जीत सुनिश्चित करने की बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि सतीश जग्गी प्रदेश के समस्त लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों सहित स्थानीय कांग्रेसजनों से सम्पर्क एवं समन्वय स्थपित कर चुनाव प्रचार- प्रसार को गति प्रदान करते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।