Home जिलों से रायपुर : अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

रायपुर : अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

0

रायपुर। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब पाए जाने पर पुलिस ने छापामार कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 45 पाव शराब व 12 बॉटल बियर जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्र में न्यू शान्तिनगर गोरखा कालोनी निवासी जीतू हरपाल आयु 25 वर्ष पिता उत्तम हरपाल को पुलिस ने कटोरातालाब मिश्रा चौक के पास बोरी में रखे 15 पाव अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह आजाद चौक थाना क्षेत्र में चक्र सोना 34 वर्ष पिता मनोहर सोना को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जांच के दौरान आश्रम तिराहा के पास थैला में रखे 12 पाव अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

वहीं गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में खालबाड़ा गुढ़ियारी रायपुर निवासी रघु सोना आयु 80 वर्ष पिता अनील सोना को गुढ़ियारी शिव मंदिर के पास मुखबिर की सूचना पर छापामारकर झोला में रखे 18 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जांच के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 बॉटल बीयर जप्त किया है। सभी आरोपियों को अवैध रुप से शराब रखने के जुर्म में धारा 34-1 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।