Home राजनीति इमरान का बयान मोदी को हटाने की कांग्रेस की साजिश का हिस्सा...

इमरान का बयान मोदी को हटाने की कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है – निर्मला सीतारमण

0

 लोकसभा चुनाव के प्रचार में राजनीतिक दल एक-दूसरे को कई मुद्दे पर घेर रहे हैं, इनमें से एक पाकिस्तान का भी मुद्दा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर अब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को घेरा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि इमरान का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है.निर्मला सीतारमण ने ये प्रतिक्रिया इंटरव्यू में दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत में नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते हैं, तो भारत-पाक में शांति वार्ता, कश्मीर मुद्दा सुलझने की ज्यादा उम्मीदें हैं.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘’मुझे नहीं पता इस प्रकार के बयान क्यों दिए जाते हैं. हर बार बयान देकर यही कहा जाता है कि ये निजी बयान था, पार्टी का नहीं. कांग्रेस में कई ऐसे नेता हैं, जो पाकिस्तान जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए मदद मांग रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस के नेता पाकिस्तान जाकर ‘मोदी हटाने के लिए हमारी मदद करो’ चिल्लाते हैं, मुझे नहीं पता ऐसा क्यों किया जा रहा है.