Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नवजात को जलाकर मार डाला, मां और नानी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : नवजात को जलाकर मार डाला, मां और नानी गिरफ्तार

0

भिलाई। अपने नवजात बच्चे को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने उसकी मां और नानी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कुम्हारी के सुनसान खेत में एक मासूम का अधजला शव मिला था। शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैली गई थी। पुलिस जांच कर रही थी और आरोपियों की तलाश कर रही थी।

आज पुलिस ने बच्चे की मां टिकेश्वरी साहू और टिकेश्वरी की मां राजिम साहू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि टिकेश्वरी का पड़ोसी गांव के युवक के साथ अवैध संबंध था और वह गर्भवती हो गई थी। बच्चे के जन्म के बाद दोनों ने मिलकर नवजात को प्लास्टिक की बाल्टी में डालकर सूने खेत में ले गए और आग के हवाले कर दिया। दोनों  महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।