Home छत्तीसगढ़ डीकेएस घोटाला मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट ने दी अग्रिम...

डीकेएस घोटाला मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

0

बिलासपुर। डीकेएस घोटाले में हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता को अग्रिम जमानत दे दी है।

डॉ. गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को हुई थी। जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की एकल पीठ ने आदेश सुरक्षित रखा था।

डॉ. पुनीत गुप्ता घोटाले के बाद से फरार हैं और उनकी तलाश के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की थी। इसी बीच अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इस पर सुनवाई हुई थी। हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। हाईकोर्ट ने डॉ. पुनीत गुप्ता को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।