Home अन्य मिलेंगे ये फाएदे, गर्मी में लगाएं खीरा से बना फेस पैक

मिलेंगे ये फाएदे, गर्मी में लगाएं खीरा से बना फेस पैक

0

गर्मी के मौसम में लोगों का फेस सबसे अधिक प्रभावित होता है. सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से स्कीन पर कई प्रकार की समस्याएं होने लगती है जैसे- जलन, खुजली. लोग इन समस्याओं से बचने के लिए कई प्रकार की स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं. लेकिन इन प्रोडक्ट्स में कई हानिकारक केमिकल होते हैं जिनके कारण फेस से जुड़ी समस्याएं कम होने के बजाय व अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में आप घर पर उपस्थित चीजों से फेस पैक बना सकते हैं. इन चीजों में कई प्राकृतिक गुण होते हैं जो फेस को महत्वपूर्ण पोषण प्रदान करते हैं, साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाते हैं.

खीरा से बना फेस पैक: 
खीरे की स्लाइस लें व उसपर चीनी मिला लें . अब 10-15 मिनट के लिए उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए छोड़ दें . इसके बाद उन स्लाइस को सारे फेस पर रख दें व 20 मिनट के लिए छोड़ दें . फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें .

दही व एलोवेरा फेस पैक: 
4 चम्मच एलोवेरा कारागार में 1 चम्मच दही अच्छी तरह मिलाएं व फिर सारे चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 मिनट तक छोड़ दें . फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें . चेहरे को अच्छी तरह पोछ लें व मॉइश्चराइजर लगा लें .

टमाटर व शहद फेस पैक: 
टमाटर के रस में 1 चम्मच शहद मिलाएं व फिर उसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें . फिर धो लें . बेहतर परिणाम के लिए इसका प्रयोग हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें .

बेसन, दूध व शहद फेस पैक: 
4 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दूध, शहद व पानी मिलाएं . अब इन सब को अच्छी तरह मिलाएं . फिर चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें . सूखने के बाद पानी से धो लें . बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 3-4 बार इसका प्रयोग करें .