Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मंत्री रविंद्र चौबे हुए अस्वस्थ, मोहम्मद अकबर को मिला अतिरिक्त...

छत्तीसगढ़ : मंत्री रविंद्र चौबे हुए अस्वस्थ, मोहम्मद अकबर को मिला अतिरिक्त प्रभार

0

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के एक मंत्री की अचानक तबियत बिगड़ने से उनका प्रभार दूसरे मंत्री को सौंपा गया है. जानकारी के अनुसार मंत्री रविंद्र चौबे की तबियत खराब हो गई है, जिसके बाद उनके प्रभार को दूसरे मंत्री को दिया गया है.

रविंद्र चौबे छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि विकास और किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन विभाग के मंत्री हैं. अब उनका प्रभार मंत्री मोहम्मद अकबर को आगामी आदेश तक विधि एवं विधायी संबंधी कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें आवंटित विभागों में से विधि एवं विधायी कार्य विभाग से संबंधित अत्यावश्यक नस्तियों संबंधी प्रभार को राज्य के परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर को आगामी आदेश तक के लिए सौंपा है.