Home समाचार राहुल ने शिवराज के झूठ से उठाया पर्दा, फॉर्म दिखाकर बताया, उनके...

राहुल ने शिवराज के झूठ से उठाया पर्दा, फॉर्म दिखाकर बताया, उनके परिजनों के कर्ज हुए माफ

0

मध्य प्रदेश के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के झूठ से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान यह झूठ बोल रहे हैं कि उनके परिजनों के कर्ज माफ नहीं हुए हैं। राहुल गांधी ने मंच से वह फार्म दिखाया जिसे भरकर शिवराज सिंह चौहान के परिजनों ने कर्जमाफी का लाभ उठाया है।

राहुल गाधी ने कहा, “मुझे कमलनाथ जी ने दिखाया कि शिवराज सिंह चौहान के परिवार के दो लोगों का सरकार ने कर्जमाफ किया है।अभी कमलनाथ जी ने वो फार्म दिखाया है, जो यह सबूत है कि शिवराज सिंह चौहान के परिवार के लोगों की कर्जमाफी की गई है। शिवराज जी को अब कम से कम झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कान्फ्रेंस कर झूठ बोला कि उनके परिवार से किसी का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ।”