Home स्वास्थ पैरों की हड्डी टूट जाने पर क्या करें सबसे पहले उपचार ,...

पैरों की हड्डी टूट जाने पर क्या करें सबसे पहले उपचार , क्या होता है इसका प्राथमिक उपचार

0

पैर की हड्डी बहुत ही नाजुक होती है । शायद हम में से बहुत ही कम लोग जानते हैं की पूरे शरीर में जल्द टूटने के लिए सबसे कमजोर हड्डी कोहनी और पैर की ही होती है । हमारा पैर जरा सा भी गलत पड़ा नही की सारे शरीर का भार उसी जगह आ जाता है जिसके कारण उसके टूट जाने की आशंका सबसे ज्यादा होती है ।

आज हम बात कर रहे हैं की जब किसी व्यक्ति के पैर की हड्डी टूट जाये तो उसका सबसे पहले उपचार कैसे किया जाये । अब जब हड्डी टूटेगी तो आप तुरंत तो डॉक्टर को बुला नही पाएंगे । व्यक्ति को उठाएंगे भी , उसको देखेंगे भी डॉक्टर का भी पता करेंगे वहाँ जाने तक का समय डॉक्टर के विजिट करने में भी बहुत समय जाएगा । तब तक व्यक्ति की हालत बहुत ही ज्यादा बुरी हो जाएगी । ऐसे में उसको प्राथमिक उपचार की जरूरत भी पड़ेगी ही । तो आइये जानते हैं ऐसे में क्या करें ?

आप किसी व्यक्ति की मदद कर रहे हैं तो सबसे पहले इस बात को सुनिश्चित करें कि वह फ्रेक्चर से ही पीड़ित है और उसे यह कोई और समस्या नहीं है। गंभीर दर्द, सूजन, विकृति, डिसकलरेशन आदि संकेतों से पहचान सकते हैं कि व्यक्ति को फ्रेक्चर है ।

लकड़ी की लंबाई पीड़ित व्यक्ति की आर्मपिट से पैर तक होनी चाहिए और दूसरी लकड़ी की लंबाई कमर से लेकर प्रभावित पैर तक रखें। इसके बाद आपको लकड़ियों को पैर पर रोकने के लिए स्प्लिंट्स की जरुरत होगी। अब लंबी वाली लकड़ी को आर्मपिट से लेकर पैर तक रखें और छोटी लकड़ी को पैर के दूसरी तरफ से सहारा देते हुए जांघ से लगाते हुए पैर तक रखें। इन दोनों लकड़ियों को आपस में बाँधने के लिए आपको किसी कपड़े या रस्सी आदि की आवश्यकता होगी। एड़ी को सपोर्ट देते हुए रस्सी या कपड़े से लकड़ियों को पैर के दोनों तरफ बांध दें। ध्यान रखें कि लकड़ियों की लंबाई दूसरे पैर की लंबाई के बराबर ही रहे ताकि बांधने के बाद दोनों पैरों की लंबाई बराबर रहे ।