Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अप्रैल माह में बढ़ी बियर की खपत

छत्तीसगढ़ : अप्रैल माह में बढ़ी बियर की खपत

0

रायपुर। भीषण गर्मी के चलते राजधानी में बियर की खपत बढ़ गई है। बियर के लिए बार व दुकानों में लोगों की काफी भीड़ बढ़ गई है। जिससे शाम तक बीयर का स्टॉक खाली हो रहा है। वही बियर के लिए  दुकानों में भी लाइन लग रही है।
बता दें कि इस वर्ष अप्रैल माह में बियर की खपत 5,29,000 बल्क लीटर रही जो गत वर्ष अप्रैल माह की तुलना में 16.5 फीसदी बढ़ी है। पिछले वर्ष अप्रैल माह में बियर की खपत 4,54,000 बल्क लीटर थी। जो इस बार बढ़ गई है। जिला आबकारी अधिकारी डी. आर. नेताम ने बताया कि गर्मी में बियर की मांग बढ़ी है। वहीं दुकानों में भी बियर की आपूर्ति की जा रही है। जिससे बियर की कमी में शिकायत नहीं आ रही है।
प्रचलित ब्रांड की बियर-राजधानी में बिक रही है, जिसमें मसलन कार्ल्सबर्ग एलीफेंट, गॉडफादर, हेनिकेन, हंटर, किंगफिशर, माउंट-6000, प्रेसिडेंट-5000, रॉक बर्ग, सिंबा, मार्टिन-7 सहित अन्य ब्रांड की बियर बिक रही है।