Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार करने 15 मई को वाराणसी जाएंगे सीएम...

पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार करने 15 मई को वाराणसी जाएंगे सीएम भूपेश बघेल

0

 लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार में सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी के प्रचार के लिए 15 मई को बहुचर्चित संसदीय सीट वाराणसी जाएंगे। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध प्रचार में हिस्सा लेगें। सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी सभा और रोड शो करेंगे। सातवें और अंतिम चरण के 19 मई को मतदान होगा। इसमें 8 राज्यों की 59 सीटें में मतदान होगा। इसमें बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4, उत्तर प्रदेश 13 सीटें में वोट डाले जाएंगे।