Home अन्य अब घर ले आये छोटी वाशिंग मशीन, जाने कितनी कीमत है इसकी

अब घर ले आये छोटी वाशिंग मशीन, जाने कितनी कीमत है इसकी

0

अगर आप घर से बाहर होस्टल या फिर किसी अन्य जगह पर रह रहे हैं, तो आपको सबसे ज्यादा परेशानी कपड़े धोने में आती होगी. हाथों से कपड़े धोने आसान नहीं है ऐसे में आप वाशिंग मशीन लेने का विचार बनाते हैं. लेकिन वाशिंग मशीन को खरीद पाना सभी के बजट में नहीं होता है. ऐसे में आज आपके लिए एक ऐसी वाशिंग मशीन की जानकारी लेकर आए हैं. जो कम कीमत के साथ-साथ कम जगह में आ जाती है.

बात करने जा रहे हैं मार्केट में तहलका मचा रही Vetronix पोर्टेबल मिनी वाशिंग मशीन की, जो कि सबसे छोटी वाशिंग मशीन है. इस मशीन को आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं, साथ ही ये आपके घर या कमरे या फिर बाथरूम में काफी कम जगह में आ जाती है.

इस मिनी वाशिंग मशीन के फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्रायर बास्केट भी दिया गया है इसकी क्षमता 3 किलोग्राम की है. इसके अलावा इसमें रुके,गंदे पानी को निकालने के लिए पाइप दिया गया है. इस मशीन की खास बात की ये आपकी बिजली और पानी दोनों की बचत करती है.

इस मशीन की कपड़े धोनी क्षमता 3 किलोग्राम है साथ ही इसमें 10 मिनट का टाइमर भी सेट किया जा सकता है. जबकि कपड़े सुखाने की क्षमता 1.5 किलोग्राम है.यानी इस वाशिंग मशीन में आप आसानी से 2 से 3 जोड़ी कपड़े धो सकते हैं. इस मिनी वाशिंग मशीन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर 3,650 रुपए में उपलब्ध कराया गया है. ये मिनी वाशिंग मशीन 2 साल की वारंटी के साथ आती है.