Home स्वास्थ जाने गर्मी के मौसम में कों सी बीमारी हो सकती है खतरनाक

जाने गर्मी के मौसम में कों सी बीमारी हो सकती है खतरनाक

0

गर्मी के दिनों में हमें अपने शरीर का विशेष ध्यान देने की जरूरत है वरना छोटी सी गलती की वजह से आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं और जब कोई बीमारी ज्यादा गंभीर हो जाती है तो इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसलिए, आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसी बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर गर्मियों में ज्यादा होती है।

खसरा
खसरा एक ऐसी बीमारी है जो सांस के जरिए फैलती है, खसरा होने पर व्यक्ति एक शरीर पर दाने, बुखार, नाक बहना और आंखे लाल होने होने लगती है। गर्मियों में होने वाली इस बीमारी को आप को बहुत ही गंभीरता से लेना चाहिए।

पीलिया
गर्मी के मौसम में पीलिया होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। पीलिया दूषित पानी पीने से या दूषित खाने से हो सकता है, जिस वजह से व्यक्ति के अंदर पीलिया की शिकायत होने लगती है, इसमें व्यक्ति की आंखें और नाखून पीले हो जाते हैं और पेशाब भी पीले रंग की होती है। पीलिया होने पर आपको जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

टाइफॉइड
गंदा पानी पीने की वजह से व्यक्ति को टाइफॉइड की समस्या हो जाती है। टाइफॉइडके दौरान व्यक्ति को बुखार, भूख कम लगना, उल्टी होना और खांसी-जुकाम जैसी समस्याएं शुरू हो जाती है। टाइफॉइड से बचने के लिए आपको अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।