Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : भिलाई इस्पात संयंत्र में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे...

छत्तीसगढ़ : भिलाई इस्पात संयंत्र में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

0

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के टीडीपी-1 में आज सुबह भीषण आग लग गई। जिसमें दमकल विभाग की 11-12 वाहन आग बुझाने में लगी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि भीषण गर्मी के दौरान संयंत्र में लगातार दो दिनों से बड़ी आग लग रही है। जिससे सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मौके पर जायजा लेने युनियन की टीम भी पहुंची हुई है। तार प्लांट में आग लगने की सूचना मिली तो बीएसपी सीईओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

रायपुर से भी दमकल वाहनों को बुलाया गया है। आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीएसपी के एसएमएस-3 में हॉट मेटल लेकर जाते समय यह हादसा हुआ। लेडल के आसपास कर्मचारी नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।