Home मनोरंजन तैमूर अली खान पर मां करीना कपूर ने लगा रखी है ये...

तैमूर अली खान पर मां करीना कपूर ने लगा रखी है ये पाबंदी

0

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के डाइट को लेकर हमेशा बहुत सचेत रहती हैं। उन्होंने कहा है कि तैमूर केवल घर में बना भोजन खाता है। करीना अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान संग डायटिशियन ऋजुता दिवेकर के साथ अपनी डायट और जीवनशैली को लेकर बात कर रहीं थीं। जब उनसे उनके दो साल के बेटे तैमूर के डाइट के बारे में पूछा गया तो करीना ने कहा, मैं हाइपर पैरानॉयड हूं। वह (तैमूर) बर्थडे पार्टीज में जाता है, पर उसे बाहर खाने की इजाजत नहीं है. यह गलत है, लेकिन फिर भी ऐसा ही है।