Home अन्य जान्हवी कपूर के पास हमेशा रहती है ये पिंक बोतल, कीमत जानकर...

जान्हवी कपूर के पास हमेशा रहती है ये पिंक बोतल, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

0

बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ स्टाइल के बारे में फैंस हमेशा जानना चाहते हैं. ऐसे में बात जब स्टाइल डीवा की हो तो कहना ही क्या.. आज हम आपको बताने जा रहे हैं जान्हवी कपूर के बारे में. जान्हवी ने बॉलीवुड में अभी तक सिर्फ एक ही फिल्म की है, वो फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइलिश अवतार के लिए सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में चर्चा में आ गई है जान्हवी की पिंक बोतल. जान्हवी के पास एक ही बोतल है जो हमेशा उनके साथ रहती है और तो और इस खास बोतल की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

 जिम के बाहर हो, किसी फिल्म के सेट पर या किसी फिल्म का प्रमोशन, जान्हवी के हाथ में ये एक बोतल हमेशा आपको नजर आ जाएगी. इस बोतल को जान्हवी हमेशा हैंडी रखती हैं. और तो और जान्हवी ने तो इस बोतल का नाम भी रखा है.

जिम के बाहर हो, किसी फिल्म के सेट पर या किसी फिल्म का प्रमोशन, जान्हवी के हाथ में ये एक बोतल हमेशा आपको नजर आ जाएगी. इस बोतल को जान्हवी हमेशा हैंडी रखती हैं. और तो और जान्हवी ने तो इस बोतल का नाम भी रखा है.

 यूट्यूब पर एक वीडियो मौजूद है, जिसमे जान्हवी अपने बैग, कॉफी मग और बोतल को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं और इन तीनो को वो 'चुस्की फैमिली' बता रही हैं. इस बोलत को नजदीक से देखें तो इसमें कुछ ग्लिटरी टच भी आपको दिखाई देगा.

यूट्यूब पर एक वीडियो मौजूद है, जिसमे जान्हवी अपने बैग, कॉफी मग और बोतल को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं और इन तीनो को वो ‘चुस्की फैमिली’ बता रही हैं. इस बोलत को नजदीक से देखें तो इसमें कुछ ग्लिटरी टच भी आपको दिखाई देगा.

 अगर जान्हवी की बोतल की कीमत की बात करें तो ये 3,225 रुपये है. आम तौर पर पानी की बोतलें 200 से 300 तक मिल जाती हैं लेकिन जान्हवी की इस बोतल की कीमत वाकई चौंकाने वाली है.

अगर जान्हवी की बोतल की कीमत की बात करें तो ये 3,225 रुपये है. आम तौर पर पानी की बोतलें 200 से 300 तक मिल जाती हैं लेकिन जान्हवी की इस बोतल की कीमत वाकई चौंकाने वाली है.

 फिल्मों की बात करें तो 'धड़क' के बाद जान्हवी, गुंजन सक्सेना का बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वो फिल्म 'तख्त', 'रणभूमि' और 'रूह अफ्जा' में भी नजर आने वाली हैं.

फिल्मों की बात करें तो ‘धड़क’ के बाद जान्हवी, गुंजन सक्सेना का बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वो फिल्म ‘तख्त’, ‘रणभूमि’ और ‘रूह अफ्जा’ में भी नजर आने वाली हैं.