Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पीएनबी के तत्कालीन डीजीएम राजीव खेड़ा की अग्रिम जमानत याचिका...

छत्तीसगढ़ : पीएनबी के तत्कालीन डीजीएम राजीव खेड़ा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

0

 डीकेएस अस्पताल के 64 करोड़ रुपए के लोन घोटाले मामले में फंसे जाने के डर से पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन डीजीएम राजीव खेड़ा ने कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी, जिसमें आज सुनवाई होना है। एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि डीकेएस अस्पताल के घोटाला मामले में जांच चल रही है। वहीं पीएनबी बैंक के तत्कालीन डीजीएम राजीव खेड़ा ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जिससे पुलिस इसका विरोध कर रही है। पुलिस आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान राजीव खेड़ा को रिमांड में लेने की मांग कर सकती है। पुलिस ने दावा किया है कि रिमांड में लेकर पूछताछ करने से उन्हें राजीव खेड़ा से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।