Home छत्तीसगढ़ मंत्री खेलसाय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ने ली सरगुजा विकास प्राधिकरण की...

मंत्री खेलसाय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ने ली सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक

0

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा दौरे पर हैं। अपने सरगुजा दौरे पर के दौरान मुख्मंत्री बघेल मंत्री खेलसाय की अध्यक्षता में सरगुजा विकास प्राधिकरण बैठक ले रहे हैं। इस दौरान बैठक में सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षद्वय बृहस्पत सिंह और गुलाब कमरो, सीतापुर क्षेत्र के विधायक अमरजीत भगत, सामरी के विधायक चिंतामणि महराज, मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जायसवाल ,मुख्य सचिव सुनील कुजूर और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अम्बिकापुर सर्किट हाउस में 400 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र का किया वितरण।