Home अन्य रहें सावधान : गर्म मौसम में पानी की बोतल से कार में...

रहें सावधान : गर्म मौसम में पानी की बोतल से कार में लग सकती है आग

0

देश के तमाम राज्यों में गर्मी के चलते तापमान 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच है. ऐसे में हम अपने साथ पानी की बोतल साथ लेकर चलते हैं ताकि प्यास बुझाई जा सके लेकिन इसी पानी की बोतल पर अमेरिकी दमकल विभाग की ओर से एक सलाह जारी की गई है जिसके बारे में जानना आपके फायेदमंद हो सकता है

 जॉर्जिया में बैनब्रिज पब्लिक सेफ्टी ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि आपकी कार में लगने वाली पानी की बोतल गर्म मौसम के दौरान एक मैग्निफाइंग ग्लास काम कर सकती है और आग का कारण बन सकती है. (AP Photo/Mahesh Kumar A.)

जॉर्जिया में बैनब्रिज पब्लिक सेफ्टी ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि आपकी कार में लगने वाली पानी की बोतल गर्म मौसम के दौरान एक मैग्निफाइंग ग्लास काम कर सकती है और आग का कारण बन सकती है.

 साल 2017 में ओक्लाहोमा में मिडवेस्ट फायर डिपार्टमेंट के साथ डेविड रिचर्डसन ने केएफओआर स्टेशन को बताया था, ' बोतल में पानी भरा होगा उस वक्त जब सूरज की रोशनी आएगी और एक मैग्निफाइंग ग्लास सरीखा काम करेगा.' (AP Photo/Channi Anand)

साल 2017 में ओक्लाहोमा में मिडवेस्ट फायर डिपार्टमेंट के साथ डेविड रिचर्डसन ने केएफओआर स्टेशन को बताया था, ‘ बोतल में पानी भरा होगा उस वक्त जब सूरज की रोशनी आएगी और एक मैग्निफाइंग ग्लास सरीखा काम करेगा.’

 fox8.com के अनुसार मिडवेस्ट सिटी फायर डिपार्टमेंट में एक टेस्ट में, सूरज की रोशनी में पानी की एक बोतल रखी जिसके जरिए तापमान 250 डिग्री तक पहुंच जाता है. (Photo: Reuters/Gene Blevins)

fox8.com के अनुसार मिडवेस्ट सिटी फायर डिपार्टमेंट में एक टेस्ट में, सूरज की रोशनी में पानी की एक बोतल रखी जिसके जरिए तापमान 250 डिग्री तक पहुंच जाता है.

रिचर्डसन के अनुसार, गर्मी कार की अंदर एक्सेसिरीज, जैसे कि कपड़े की सीट या मैट पर फोकस कर सकता है जिसके चलते आग लग सकती है.

 बता दें भारत के कई हिस्सों में सोमवार को भी लू से राहत नहीं मिली. देश में सबसे ज्यादा तापमान राजस्थान के चूरू जिले में दर्ज किया गया. चूरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

बता दें भारत के कई हिस्सों में सोमवार को भी लू से राहत नहीं मिली. देश में सबसे ज्यादा तापमान राजस्थान के चूरू जिले में दर्ज किया गया. चूरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.