Home अन्य कारण हैरान करने वाला : पूरे 27000 रुपए में नीलाम किया गया...

कारण हैरान करने वाला : पूरे 27000 रुपए में नीलाम किया गया यह एक नींबू

0

हम सबको पता है कि अभी गर्मियों का मौसम शुरू है और इससे सब लोग काफी परेशान हो रहे हैं जिसके कारण जब भी हम लोग बाजार से आते हैं तो सबसे पहले नींबू पानी पीते हैं ताकि हम लोग अपनी एनर्जी को वापस पा सके और हमें इस गर्मी से भी राहत मिल सके । मगर क्या आपने कभी सोचा है कि एक नींबू की कीमत 27000 हजार रूपए तक हो सकती है नहीं ना । लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे ।

दरअसल, तमिलनाडू के एक मंदिर में भगवान के सामने ये नींबू चढ़ाए गए थे। 11 दिनों तक लगातार चले पंगुनी उथीराम फेस्टिवल की समाप्ति पर मंदिर प्रशासन ने ऐसे 9 नींबू नीलामी के लिए रखे थे। इनमें से सभी नींबू कुल 68,000 रुपये में नीलाम हुए। इनमें से सिर्फ एक नींबू के लिए 27,000 रुपए दिए गए। जानकारी के अनुसार बता दें कि मंदिर की यह परंपरा काफी सालों पुरानी हैं । बताया जा रहा है कि, इन नींबूओं को काफी लाभकारी माना जाता है।