Home अन्य मैं पाकिस्तान टीम की मां नहीं हूं: सानिया मिर्जा

मैं पाकिस्तान टीम की मां नहीं हूं: सानिया मिर्जा

0

विश्वकप में पाकिस्तान के भारत से हारने के बाद इतना रायता फैल चुका है कि अब समेटा नहीं जा रहा है। मैच के बाद सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक की तस्वीर वायरल हो गई थी। तस्वीर में दोनो अपने दोस्तों के साथ किसी रेस्तरां में दिखाई दे रहे हैं।

इसी तस्वीर को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने Sania Mirza को मुफ्त की सलाह दे डाली जिसके बाद सानिया का पारा भी गर्म हो गया और एक के बाद एक जवाब सानिया ने वीना मलिक को दे डाले। वीना मलिक को जवाब देते हुए सानिया ने कहा कि मैं पाकिस्तान टीम की मां, टीचर या प्रिंसिपल नहीं हूं।

सानिया और शोएब के दोस्तों के साथ रेस्तरां वाली तस्वीर पर वीना मलिक ने कहा था कि आप ऐसी जगह पर अपने बच्चे को कैसे ले जा सकती हैं जो कि जंक फूड रेस्तरां है। और क्या आप को यह नहीं पता कि बाहर का खाना खिलाड़ियो की फिटनेस पर बुरा असर डालता है।

वीना ने जो बात अपने में ट्वीट में कही थी वो यह थी कि – ‘सानिया मैं आप के बच्चे को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हूं। आप लोग अपने बच्चे के साथ शीशा प्लेस में हैं, क्या यह खतरनाक नहीं है? और जहां तक मुझे पता है आर्ची के बारे में वहां सिर्फ जंक फूड मिलता है जो कि खिलाड़ियों के लिेए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। आप को यह बात अच्छी तरह से पता होनी चाहिए कि आप खिलाड़ी के साथ-साथ एक मां भी हैं।’

वीना के इस ट्वीट पर Sania Mirza ने भी जवाब दे डाला। सानिया ने कहा – ‘वीना, मैं अपने बच्चे को लेकर शीशा प्लेस नहीं गई थी। और में अपने बच्चे के लिए क्या करती हूं ये ना तो तुम्हारी और ना बाकी दुनिया की चिंता है। किसी दूसरे से ज्यादा अच्छे से मैं अपने बच्चे का ख्याल रख सकती हूं और दूसरी बात पाकिस्तान टीम की ना मैं मां हूं, ना उनकी डाइटीशियन और ना टीचर या प्रिंसिपल।’