Home अंतराष्ट्रीय मालकिन की गलती से आधे घंटे तक वॉशिंग मशीन में गोल-गोल घूमती...

मालकिन की गलती से आधे घंटे तक वॉशिंग मशीन में गोल-गोल घूमती रही बिल्ली और फिर…

0

अमेरिका के मिनेसोटा से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, यहां फेलिक्स नाम की एक बिल्ली घर में रखी वॉशिंग मशीन में जाकर बैठ गई. इस की भनक उस घर के मालिक को बिल्कुल भी नहीं लगी. जब उन्होंने कपड़े घोना शुरु किया तो वॉशिंग मशीन चालू कर दी. उसके बाद वॉशिंग मशीन करीब 35 मिनट तक चलती रही. क्योंकि घर की मालकिन स्टेफनी वॉशिंग मशीन को एक्सप्रेस मोड पर लगाकर घर से बाहर चली गई थी.

जब वो वापस आई तो उन्होंने कपड़े निकालते वक्त बिल्ली को वॉशिंग मशीन में पाया. वॉशिंग मशीन के अंदर बिल्ली किसी तरह से खुद को बचाए रखा. लेकिन उसकी हालत बहुत खराब हो गई. उसके बाद मालकिन बिल्ली को लेकर तुरंत मिनेसोटे के एक एनिमल इमरजेंसी और रेफरल सेंटर लेकर पहुंचीं.

स्टेफनी की बेटी आशा कैरोल किरचॉफ ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया में एक स्टोरी शेयर की है. साथ ही बिल्ली के मेडिकल का खर्चा उठाने के लिए गो फंड मी पेज पर लोगों से मदद मांगी है. जिसके बाद दुनियाभर से लोग इस बिल्ली की मदद के लिए आगे आए हैं. आशा ने घटना को शेयर करते हुए बताया है कि इस घटना के बाद उनके परिवार का दिल टूट गया है.

वहीं बिल्ली फेलिक्स के लिए अभी तक 9800 डॉलर की मदद मिल चुकी है. लेकिन वह 10 हजार डॉलर तक मदद चाहते हैं. बता दें कि फिलहाल फेलिक्स अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर जिंदा है, उसकी आंखों की रोशनी जा चुकी है और फेफड़ों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से उसे निमोनिया हो गया है.