Home अंतराष्ट्रीय महंगाई से तबाह पाकिस्तान में गैस की कीमत 200% तक बढ़ी, डॉलर...

महंगाई से तबाह पाकिस्तान में गैस की कीमत 200% तक बढ़ी, डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रूपया फिर गिरा

0

दुनिया भर में बदनाम पाकिस्तान की माली हालत इस कदर ख़राब है कि उसके लिए देश चलना मुश्किल होता जा रहा है । पकिस्तान की ख़राब माली हालत का सामना वहां की मजबूर जनता को करना पड़ रहा है. हाल ही में खाद्य प्रदार्थों के बाद बढ़ने के बाद अब पकिस्तान के नागरिकों के लिए खाना पकाना भी महंगा हो गया है । पाकिस्तान की इकनोमिक को-ऑर्डिनेशन कमिटी ने गैस की कीमतों में 191% तक के बढ़ोतरी की इजाजत दी है । साथ ही बिजली की कीमतों में भी बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है । यह नई कीमत 1 जुलाई से लागू होगी।

पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक इमरान खान सरकार की कैबिनेट ने गैस के दाम में 191% की बढ़ोतरी करने की अनुमति दी है ।बिजली की कीमतों में 1. 494 प्रति यूनिट का इजाफा करने की मंजूरी सरकार ने दी है । सरकार ने आईएमएफ के साथ हुए समझौते के तहत यह किया है ।

अब इतनी महंगी हो जाएगी गैस

50 घन मीटर की कीमत पहले की तरह 121 रुपए होगी। 100 घन मीटर गैस के लिए 572 रुपए की जगह 933 रुपए देने होंगे। 200 घन मीटर गैस के लिए 2,305 की जगह 3,872 रुपए देने होंगे। 300 घन मीटर गैस के लिए 3 ,589 की जगह 7,995 रुपए देने होंगे। 400 घन मीटर गैस के लिए 13,508 की जगह 14, 373 रुपए देने होंगे।

पाकिस्तानी रुपए में गिरावट का दौर जारी गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 163 तक चला गया । 5 साल की सबसे ज्यादा महंगाई
पाकिस्तान में मार्च 2019 के दौरान महंगाई की दर 5 साल के हाई लेवल 9. 41% तक पहुंच गई थी । उस समय महंगाई 9. 2% आंकी गई थी ।