Home जानिए अब गूगल मैप्स अपने ग्राहकों को बस या ट्रेन में भीड़ की...

अब गूगल मैप्स अपने ग्राहकों को बस या ट्रेन में भीड़ की जानकारी देगा, जानिए कंपनी ने कौन सा नया फीचर लॉन्च किया

0

गूगल मैप्स अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया लाता रहता है. अब गूगल मैप्स नया फीचर लेकर आया है। यह नया फीचर उन ग्राहकों के लिए काफी काम वाला साबित होता जिन्हे पब्लिक टट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है । इन यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को रोल आउट किया है । यह अपने ग्राहकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पूरी जानकारी देगा। इसकी मदद से यूजर जान सकेंगे कि बस या ट्रेन टाइम पर है या लेट । यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भीड़ का भी अनुमान लगाने में सक्षम है ।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भीड़ की जानकारी देगा

मिली जानकारी के अनुसार गूगल मैप्स पब्लिक ट्रांसपोर्ट में देरी की संभावना को काफी हद तक सही आकलन कर सकता है। यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर को बताएगा कि पुब्लिक ट्रांसपोर्ट में कितनी भीड़ होने वाली है । इस महीने गूगल मैप्स ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलऑउट किया है । जून की शुरुआत में ही गूगल मैप्स ने बस की रियल टाइम इनफार्मेशन और लाइव ट्रेन स्टेटस बताने की शुरुआत की थी । नए अपडेट के साथ गूगल मैप्स अब ऑटो रिक्शा के बारे में भी जानकारी देने लगा है ।

लाइव ट्रैफिक डीले को इंट्रोडूस किया है इस संबंध में गूगल के रिसर्चर साइंटिस्ट एलेक्स फेब्रीकैंट ने कहा, ” गूगल मैप्स ने बसों के लिए लाइव ट्रैफिक डीले को इंट्रोडूस किया है। यह फीचर इस्तांबुल, जागरेब, मनीला और एटलांटा जैसे दुनिया के खास शहरों में उपलब्ध हो गया है । इससे दुनिया भर के 6 करोड़ यूजर्स को फायदा हो रहा है । इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया । एलेक्स ने बताया, कम दुरी की यात्रा के लिए भी यह फीचर कार स्पीड की प्रिडिक्शन को बस के लिए अलग-अलग रूट के हिसाब से बदल देता है । नए फीचर के बारे में बात करते हुए गूगल मैप्स के प्रोडक्ट मैनेजर ने बताया, ” दुनिया भर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भीड़ को समझने के लिए अक्टूबर 2018 से जून 2019 तक सुबह 6 से 10 बजे तक के डेटा को समझा। इससे मिली रिपोर्ट से हमें यह तय करने में काफी मदद मिली कि कौन सी रूट में सबसे ज्यादा भीड़ होती है ।