Home जानिए स्टोर में 27 लाख के जूते देखकर दंग रह गए ऋषि कपूर,...

स्टोर में 27 लाख के जूते देखकर दंग रह गए ऋषि कपूर, कहा-ये तो पागलपन है

0

नई दिल्ली। अगर आप महंगे जूते पहनने के शौकीन है तो जरा इस खबर को ध्यान से पढ़िए। आपने अब हजार, दस हजार या फिर 1 लाख के जूते महंगे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी 27 लाख के जूतों के बारे में सुना है। न्यूयार्क में कैंसर का इलाज करवा रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भी 27 लाख के जूते देख हैरान हो गए।

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने न्यूयॉर्क के एक स्टोर में जब 27 लाख के जूते देखें तो वो भी हैरान हुए बिना नहीं रह सके। उन जूतों की कीमत जानकर दंग रह गए। स्टोर में करीब 12000 जूतों का कलेक्शन हैं,लेकिन जब उनकी नजर 27 लाख रुपए की कीमत वाले जूते पर गई तो उनकी आंखें फटी की पटी रह गई।

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। देखते ही देखते उनका ये ट्वीट वायरल हो गया। ऋषि कपूर के ट्वीट के मुताबिक उस स्टोर में जूतों की शुरुआत 5000 डॉलर यानी की 3.4 लाख रुपए से है और 40 हजार डॉलर यानी करीब 27 लाख रुपए है।

ऋषि कपूर ने लिखा कि न्यूयॉर्क के सबसे बड़े जूतों के स्टोर में 12 हजार से ज्यादा स्टाइल के जूते हैं। जूते की कीमत को लेकर उन्होंने लिखा कि जूता सोने का हो या चांदी का, पहना जाता है पांव में ही है। ऋषि कपूर के मुताबिक 27 लाख के जूते पागलपन है । गौरतलब है कि स्नीकर मिलियन्स डॉलर की ग्लोबल इंडस्ट्री है। इसकी कीमत ही इसकी पहचान है।