Home अंतराष्ट्रीय कैलिफोर्निया : सैन फ्रांसिस्‍को के मॉल में फायरिंग से चार घायल, आसपास...

कैलिफोर्निया : सैन फ्रांसिस्‍को के मॉल में फायरिंग से चार घायल, आसपास के मॉल बंद

0

सैन फ्रांसिस्‍को। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्‍य के सैन फ्रांसिस्‍को के टैनफोरॉन शॉपिंग मॉल में हुई फायरिंग में चार लोग जख्‍मी हो गए हैं। जबकि स्‍थानीय मीडिया का कहना है कि घटना में घायलों की संख्या कहीं ज्‍यादा है। अधिकारियों की ओर से घटना के बारे में सिर्फ कुछ जानकारी जारी की गई है। घटना में घायल दो लोगों को सैन फ्रांसिस्‍को जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। वहीं दो घायलों को दूसरे अस्‍पतालों में भेज दिया गया।

डरे हुए लोग मॉल के अंदर भागे

जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के प्रवक्‍ता ब्रेंट एंड्रयू ने एबीसी न्‍यूज को यह बताया। मॉल के अंदर एक दुकान एंजलिका कास्‍त्रो में काम करने वाली कर्मी ने बताया कि उन्‍होंने फायरिंग शुरू होते ही चिल्‍लाते हुए लोगों की भीड़ को उनके स्‍टोर की तरफ भागते देखा। ये सभी लोग ‘शूटिंग, शूटिंग, शूटिंग’ चिल्‍ला रहे थे। सभी लोग डरे हुए थे। सभी लोगों चेहरे पर डर आसानी से देखा जा सकता था। प्रत्‍यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया है कि उन्‍होंने आठ बार गोलियों की आवाज सुनी और कम से कम दो घायलों को जमीन पर गिरते हुए देखा। वहीं तीन लोगों के हाथों में हथकड़ी पड़ी हुई थी। स्‍थानीय मीडिया की मानें तो गोलीबारी की वजह से सैन ब्रूनो में स्थित एक मॉल को बंद कर दिया गया था।