Home मनोरंजन हर 15 मिनट में ये काम करती हैं सनी लियोनी

हर 15 मिनट में ये काम करती हैं सनी लियोनी

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं पर्सनल लाइफ में भी फैन्स की दिलचस्पी रहती है. यही वजह है कि वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटी भी रह चुकी हैं. यकीकन आपने भी कभी ना कभी उनकी जिंदगी की कहानी जानने के लिए गूगल खोला ही होगा.

 आपने सनी की फैमिली हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी जुटाई होगी. लेकिन हम आपको सनी लियोनी की एक खास आदत के बारे में बताने वाले हैं. ये आदत ऐसी है कि सनी इसके लिए किसी की भी परवाह नहीं करतीं.

आपने सनी की फैमिली हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी जुटाई होगी. लेकिन हम आपको सनी लियोनी की एक खास आदत के बारे में बताने वाले हैं. ये आदत ऐसी है कि सनी इसके लिए किसी की भी परवाह नहीं करतीं.

 सनी की आदत का खुलासा उनकी फिल्म जिस्म 2 की शूटिंग के दौरान हुआ था. सभी ये जानने के बाद काफी हैरान थे. क्योंकि इसकी वजह से कभी कभी शूटिंग में देरी भी हो जाती थी.

सनी की आदत का खुलासा उनकी फिल्म जिस्म 2 की शूटिंग के दौरान हुआ था. सभी ये जानने के बाद काफी हैरान थे. क्योंकि इसकी वजह से कभी कभी शूटिंग में देरी भी हो जाती थी.

 अब अगर आप अभी तक सनी की इस आदत का सोचकर दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे हैं तो रुक जाइए. सनी की ये आदत कुछ और नहीं बल्कि बार-बार पैर धोना है. जिस तरह कुछ लोगों को बार-बार हाथ धोने की आदत होती है. उसी तरह सनी को ये आदत है.

अब अगर आप अभी तक सनी की इस आदत का सोचकर दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे हैं तो रुक जाइए. सनी की ये आदत कुछ और नहीं बल्कि बार-बार पैर धोना है. जिस तरह कुछ लोगों को बार-बार हाथ धोने की आदत होती है. उसी तरह सनी को ये आदत है.

 सनी इस आदत के पीछे इस कदर पागल हैं कि वह हर 15 मिनट बाद पैर धोती हैं. वह पानी से पैर धोती रहती हैं फिर चाहे शूटिंग के लिए देर क्यों ना हो जाए. है ना एक हटके आदत.

सनी इस आदत के पीछे इस कदर पागल हैं कि वह हर 15 मिनट बाद पैर धोती हैं. वह पानी से पैर धोती रहती हैं फिर चाहे शूटिंग के लिए देर क्यों ना हो जाए. है ना एक हटके आदत.