Home अंतराष्ट्रीय इस लड़की के शरीर से एक्सरसाइज करते वक्त पसीने के जगह निकलता...

इस लड़की के शरीर से एक्सरसाइज करते वक्त पसीने के जगह निकलता है खून, डॉक्टर भी हैं हैरान !

0

दोस्तों क्या आपने कभी सुना है कि किसी लडकी के शरीर से एक्सरसाइज करते समय खून निकलता हो, नहीं ना, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लडकी के बारे में बताने जा रहे है जिसके शरीर से एक्सरसाइज के समय खून निकलता है । बताया जा रहा है कि ये लडकी इटली की रहने वाली है दरअसल, इटली की रहने वाली 21 साल की एक लड़की अजीबो-गरीब बीमारी से परेशान है, जिसके शरीर से किसी भी तरह की शारीरिक मेहनत करने पर पसीने की जगह खून निकलने लगता है ।

लड़की की ऐसी हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं कि आखिर पसीने की जगह खून क्यों निकलने लगता है । उसके बाद डॉक्टर्स ने लड़की की जांच की, जिसमें पता चला कि लड़की को ब्लड स्वेटिंग नाम की एक बीमारी है । बता दें कि इस बीमारी में इंसान के शरीर से पसीने की जगह खून निकलता है । फिलहाल इस लड़की का इटली में इलाज हो रहा है । साथ ही डॉक्टर उसके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर ब्लड स्वेटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं ।