Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें अहमदाबाद: जर्मनी से आया पेंडुलम झूला टूटा, 3 की मौत, पुलिस ने...

अहमदाबाद: जर्मनी से आया पेंडुलम झूला टूटा, 3 की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

0

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया झील इलाके में एक झूला एम्युजमेंट राइड) दुर्घटना मामले में मणिनगर पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि रविवार शाम एक पैंडुलम झूला टूट कर जमीन पर गिर गया था। जिससे 3 व्यक्तियों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गये। घायलों में 14 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि यह विशालकाय झूला एम्‍यूजमेंट पार्क में जर्मनी से आयात किया गया था।

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एफआईआर में डायरेक्‍टर घनश्याम पटेल, भावेश घनश्याम पटेल, मैनेजर तुषार चौकसी, ऑपरेटर यश उर्फ विकास लाला, किशन महंती और हेल्पर मनीष वाघेला के नाम शामिल हैं। जांच के बाद अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आईपीसी 304 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है।

अहमदाबाद के महापौर बिजल पटेल ने कहा, ”29 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से दो की मौत हो गयी। 27 घायलों का इलाज चल रहा है।” अहमदाबाद नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम एफ दस्तूर ने बताया कि झूले के मुख्य शाफ्ट की एक पाइप टूट गई, जिसके चलते झूला नीचे गिर गया। दस्तूर ने कहा, ” गोलाकार घूमने वाले इस झूले में 32 सीट थी।”

निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने कहा , ”मैंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। झूले में गड़बड़ी क्यों आयी, उसके कारणों की जांच की जाएगी। पुलिस और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला मामले की जांच करेंगी तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मनाली राजवाडी 24) और मोहम्मद जावेद 22) के रूप में हुई है।