Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सकती है पुलिस रिंकू खनूजा खुदकुशी मामले में फंसे लवली खनुजा की...

सकती है पुलिस रिंकू खनूजा खुदकुशी मामले में फंसे लवली खनुजा की रिमांड बढ़ाने की मांग कर

0

सेक्स सीडीकांड मामले में संदेही रहे रिंकू खनूजा की आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में फंसे लवली खनूजा को पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने 2 दिनों का रिमांड लवली खनूजा का लिया था और पूछताछ के बाद सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां लवली खनूजा से हासिल की है. लेकिन बताया जा रहा है कि लवली खनूजा ने अभी पूरी जानकारी नहीं दी है. इस कारण से पुलिस 3 दिन की और रिमांड कोर्ट से मांग सकती है. वहीं पुलिस अब इस मामले में 3 अन्य आरोपियों मानस साहू, विजय पंड्या और कैलाश मुरारका की भी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि जल्द इनकी गिरफ्तारी कर सकती है.

परिजनों ने की थी शिकायत दर्ज

रिंकू खनूजा को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने लवली खनूजा को गिरफ्तार किया था. रिंकू खनूजा के परिजनों के बयान के आधार पर 20 जून को केस दर्ज किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक रिंकू के भाई ने सुनील सचदेव ने लवली खनूजा, विजय पंडया, मानस साहू और कैलाश मुरारका खिलाफ नामजद शिकायत की थी. रिंकू के परिजनों का आरोप है कि चारों अक्सर रिंकू को फोन पर धमकियां देते थे. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनका कॉल डिटेल भी निकाला है. कार्रवाई करते हुए पुलिस अब इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.