Home जानिए WhatsApp में 5 नए फीचर्स जुड़े हैं जो आपके लिए होंगे फायदेमंद

WhatsApp में 5 नए फीचर्स जुड़े हैं जो आपके लिए होंगे फायदेमंद

0

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में आए दिन नए फीचर्स की खबरें देखते होंगे. इनमें से कुछ फीचर्स आम यूजर्स तक नहीं पहुंच पाते हैं. वजह ये है कि इन फीचर्स की टेस्टिंग की जाती है और Beta बिल्ड में दिया जाता है. इसके बाद अगर कंपनी इसे कुछ वजहों से हटा देती है और इस तरह ये फीचर टेस्टिंग से ही वापस हो जाता है.

पिछले कुछ समय से WhatsApp में कई फीचर्स आए हैं. लेकिन हम आपको इनमें से टॉप 5 फीचर्स के बारे में बताते हैं जो आपके लिए फादेमंद होंगे. मुमकिन है इनमें से आप कुछ फीचर्स के बारे में जानते होंगे. जो लोग नहीं जानते हैं अब जान जाएंगे. कई बार ऐसा होता है कि फीचर्स तो आ जाते हैं, लेकिन यूजर्स इसे नोटिस नहीं करते हैं.

प्रोफाइल फोटो सेव करने का ऑप्शन बंद – अब WhatsApp यूजर्स की प्रोफाइल फोटो सेव करने का ऑप्शन बंद कर दिया गया है. कंपनी ने इसे यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर किया है. लेकिन अभी भी स्क्रीनशॉट का ऑप्शन है. कंपनी अगर स्क्रीनशॉट का भी ऑप्शन बंद कर दे तो ज्यादा बेहतर होता.

एल्बम इंप्रूवमेंट – अब WhatsApp पर फोटोज सेंड या रीसीव करने पर आपके पास पहले से ज्यादा जानकारी मिलती है. आप देख पाएंगे कि एल्बम में कितने फोटोज हैं. इसके साथ ही फाइल साइज भी दिखेगी. ऐल्बम के लेआउट में भी बदलाव किया गया है.

गलती से किसी दूसरे कॉन्टैक्ट्स को फोटोज नहीं भेज पाएंगे – इस फीचर के तहत अब आप WhatsApp पर किसी को कोई फोटो सेंड कर रहे हैं तो यहां जिसे सेंड कर रहे हैं उसका नाम दिखेगा. इससे पहले तक इस तरह का फीचर नहीं था और इस वजह से कई फोटोज किसी दूसरे के पास जाती थीं. खास कर तब जब किसी कॉन्टैक्ट ने कोई प्रोफाइल फोटो न लगा रखी हो.

फॉर्वर्ड काउंट फीचर – WhatsApp ने कुछ समय पहले ही इस प्लेटफॉर्म पर फॉर्वर्ड किए गए मैसेज में Forwarded का लेबल देना शुरू किया है. अब एक नया फीचर आया है जिसके तहत यूजर्स ये भी देख सकेंगे कि Forward किए गए मैसेज को इससे पहले कितने बार लोगों ने फॉरवर्ड किया है. ये फीचर फर्जी खबरों को रोकने का काम भी कर सकता है.

बिना WhatsApp ओपन करे ही भेजें मैसेज – हालांकि यह नया फीचर नहीं है, लेकिन कई लोग अभी भी इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो सीधे गूगल ऐप पर सर्च में जा कर बिना WhatsApp ओपन किए किसी को मैसेज भेज सकते हैं.

इसके लिए सर्च में जा कर WhatsApp लिखें, इसके बाद आपको send awhatsapp message का ऑप्शन दिखेगा. यहां से आप कॉन्टैक्ट्स सर्च करके डायरेक्ट WhatsApp मैसेज कर सकते हैं और आपको WhatsApp ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए आपके स्मार्टफोन WhatsApp ऐप लॉग्ड इन होना जरूरी है.