Home जानिए इस देश में कम से कम 100 साल तक तो जीते ही...

इस देश में कम से कम 100 साल तक तो जीते ही हैं लोग

0

जहां आज के गलत खान-पान, रहन-सहन, प्रदूषण और ढेरो बीमारियों की वजह लोग लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाते हैं. वहीं एक ऐसा देश भी है जहां पर 100 साल जीना मामूली सी बात है. इस देश के 69,785 लोगों की उम्र 100 से ऊपर की है. जिसमें 88 फीसदी महिलाएं हैं. यहां पर पुरुषों की संख्या 8,331 है वहीं महिलाओं की संख्या 61,454 है. तो चलिए बताते हैं आपको उस देश के बारे में जहां पर लोग 100 साल तक तो जीते ही हैं.

जापान के 68 हजार लोग 100 साल से हैं ऊपर

जी हां, वो देश है जापान. बसे खास बात तो यह है जापान में 100 साल से ज्यादा उम्र वालों में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल हैं, जिनका नाम यासुहिरो नाकासोने है, जो मई में ही 100 साल के हुए हैं. इसके साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन एंड सोशल सिक्योरिटी रिसर्च के मुताबिक अगले पांच सालों में जापान में 100 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या 1 लाख को पार कर जाएगी. जानकारी के मुताबिक जापान में स्वास्थ सेवाओं में उन्नति और लोगों के बीच स्वास्थ को लेकर बढ़ती जागरुकता के कारण यह परिणाम सामने आए हैं.