Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कर्नाटक : कुमारस्वामी सरकार पर फैसला आज, विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के...

कर्नाटक : कुमारस्वामी सरकार पर फैसला आज, विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए पहुंचने लगे MLA

0

बेंगलुरूः कर्नाटक में उपजे सियासी घमासान का अंत क्या होगा. एचडी कुमारस्वामी सरकार रहेगी या जाएगी. इन सब सवालों का जवाब आज हर किसी को मिल सकता है.संभावना है कि विधानसभा में चल रही विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस आज खत्म हो सकती है, जिसके बाद मतदान होगा. ऐसे में कुमारस्वामी सरकार अपनी सरकार बचा पाएगी या नहीं, इस पर हर किसी की नज़र है.

कर्नाटक में आज फ्लोर टेस्ट होना है उससे पहले सभी विधायकों का विधानसभा जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक बार फिर विधायक बस में बैठकर एक साथ ही सदन में जा रहे हैं.

फ्लोर टेस्ट से पहले पूरे सियासी घटनाक्रम में एक नया मोड़ आया है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि जेडीएस सरकार बचाने के लिए किसी भी तरह के त्याग के लिए तैयार है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से किसी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने इसके बारे में हमारे हाईकमान को भी बता दिया है. ऐसे में विश्वास मत से पहले शिवकुमार का ये बयान क्या सरकार को बचा पाएगा, इसपर हर किसी की नज़र है.

इधर, फ्लोर टेस्ट से पहले सरकार बचाने के लिए एचडी कुमारस्वामी हर संभव कोशिश कर रहे हैं. रविवार शाम उन्होंने इसी के तहत बागी विधायक आनंद सिंह से बात की और उन्हें मनाने की कोशिश की. कुमारस्वामी ने उनसे फोन पर बात की, इतना ही नहीं उन्होंने आनंद सिंह के परिवार से उन्हें मनाने के लिए कहा.बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस-जेडी(एस) और भारतीय जनता पार्टी कैंप पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

बागी विधायक अपने रुख पर कायम

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने फिर से कहा कि सोमवार को गठबंधन सरकार का आखिरी दिन होगा. उधर, मुंबई में मौजूद बागी विधायकों ने कहा, हम यहां सिर्फ गठबंधन (कांग्रेस-जेडीएस) सरकार को सबक सिखाने के लिए आए हैं. इसके अलावा कोई दूसरा मकसद नहीं है। हम यहां पैसे या किसी दूसरी चीज के लालच में नहीं आए। एक बार सबकुछ ठीक हो जाए, बेंगलुरु लौट जाएंगे। राज्य के बसपा के इकलौते विधायक एन महेश फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होंगे।

नंबर गेम किसके हक में है?

अगर नंबर गेम की बात करें तो बीजेपी अपने पास बहुमत होने का दावा कर रही है. बीजेपी के पास 105 विधायक अपने और दो निर्दलीयों का समर्थन होने का दावा है. तो वहीं अगर बात कांग्रेस-जेडीएस की करें तो उनके पास 100 वोट अपने और एक बसपा विधायक का वोट है. अभी ताजा आंकड़ा देखें तो अब JDS 34, कांग्रेस 65, बसपा 1, भाजपा 105, अन्य दो 2.

अगर मौजूदा गतिरोध जारी रहता है तो सरकार गिर सकती है. बता दें कि 15 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और दो निर्दलीय बीजेपी को समर्थन दे चुके हैं. अगर सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस-जेडी(एस) की व्हिप जारी करने को लेकर की गई याचिकाओं पर फैसला टाल देता है, तो विश्वास मत होने पर कुमारस्वामी सरकार गिर सकती है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला अहम

सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस-जेडी(एस) को व्हिप जारी करने की इजाजत भी दे सकती है. ऐसा हुआ तो बागी विधायक बैकफुट पर चले जाएंगे और उन्हें अपने इस्तीफे वापस लेने पड़ सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर उनकी विधायकी खतरे में आ जाएगी. ऐसे हालात में सरकार बच सकती है. हालांकि, अगर व्हिप जारी होने के बाद भी विधायक नहीं आए तो सरकार गिर जाएगी.

कोर्ट ऐसा भी कर सकता है कि सुनवाई एक-दो दिन के लिए टाल दे और स्पीकर को यथास्थिति बनाए रखने के लिए कह दे. राज्यपाल वजुभाई वाला के पास भी एक विकल्प है कि अगर कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया तो वह कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए नई तारीख दे दें.