Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें यूपी की बेटी ने देश की सेवा के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री...

यूपी की बेटी ने देश की सेवा के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री , नेवी के इस पद पर हुआ सेलेक्‍शन

0

उत्तर प्रदेश की एक बेटी ने ये फिर से साबित कर दिया है कि देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं. वरना बहुत ढूंढ़ने के बाद भी हमें ऐसे उदाहरण मिलना मुश्किल है, जब किसी अभ‌िनेत्री का करियर शुरू हो जाए, उसके बाद एक अभिनेत्री फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दे. यही नहीं, यूपी की बेटी ने फिल्म जगत को ठुकरा कर जो दूसरा करियर चुना है, वो है भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश की रक्षा करना. इस यूपी की बेटी का नाम है, रिश्मा भारद्वाज. नौसेना के इस पद पर तैनात होंगी रिश्मा भारद्वाज 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिश्मा भारद्वाज का चयन भारतीय नौसेना के सब लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है. इसमें बेहद अहम बात ये है कि रिश्मा ने इस पद को प्राप्त करने के लिए पहली कोशिश में ही बाजी मार ली है.

रिश्मा भारद्वाज, मुकेश भारद्वाज की बेटी हैं. मुकेश का परिवार उत्तर प्रदेश के मथुरा से ताल्लुक रखता है. मुकेश खुद ही भारतीय वायुसेना में हैं. हाल ही में उनके काम को देखते हुए उन्हें ग्रुप कैप्टन पर पदोन्नति मिली है. ऐसे में बेटी को भी सेना में पद मिल जाना उनके परिवार के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है.

रिश्मा पढ़ने में बेहद तेज-तर्रार हैं. उन्होंने महज 20 साल की उम्र में अपना बीटेक पूरा कर लिया था. इसके बाद उनका चयन मशहूर आईटी कंपनी इंफोसिस में सेलेक्‍शन हो गया. यह नौकरी करने के दौरान उनका वास्ता दक्षिण के सिनेमा से पड़ा.

डेब्यू फिल्म में मिला था मुख्य अभिनेत्री का किरदार
पढ़ाई में तेज होने के साथ रिश्मा का अभिनय में भी रुझान है. नौकरी के दौरान ही उनकी कुछ मुलाकातें फिल्मकारों से हुईं. रिश्मा के अभिनय में रुझान देखते हुए तमिल फिल्म निर्देशक एआर कृष्‍णा मोहन ने उन्हें अपनी तमिल फिल्म नगाल में मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए चुना.

तमिल फिल्म नगाल साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में रिश्मा के साथ शिव शक्ति मुख्य किरदार में थे. यह एक स्काई-फाई थ्र‌िलर फिल्म थी. इसका म्यूजिक एफएस फैजल ने दिया था.