Home जानिए घर पर बने इस पेस्ट से तांबे व पीतल के बर्तन बन...

घर पर बने इस पेस्ट से तांबे व पीतल के बर्तन बन जाएंगे इतने चमकदार, दिखेंगे बिल्कुल नए

0

हर किसी के घर में तांबे और पीतल के बर्तन रखे होते हैं लेकिन आजकल इसका इस्तेमाल बस पूजा के लिए किया जाता हैं परंतु पहले के समय में लोग तांबे और पीतल के बर्तनों में खाना बनाते और खाते थे| ऐसे में आपके घर के में भी बहुत सारे पुराने तांबे और पीतल आदि के बर्तन पड़े होंगे और वो रखे-रखे काले पड़ गए होंगे| ऐसे में उन्हें साफ करना बहुत मेहनत का काम हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप घर पर बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके आप अपने काले पड़े तांबे और पीतल के बर्तन को एकदम नए जैसा बना सकते हैं|

पीतल के बर्तन को चमकने की सामग्री

आटा- 1/2 कप​, नमक- 1/2कप​, डिटर्जेंट पाउडर- 1/2 कप​, नीम्बू का रस- 1/4 कप​, सिरका- 3/4 कप​, मीठा सोडा- 1 चम्मच​, फ़ूड कल (लाल​)- 1 चुटकी

विधि

इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आटा, नमक, डिटर्जेंट पावडर डालकर अच्छे से मिला ले| अब इसके अंदर नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला ले, जब नींबू का रस अच्छे से मिल जाए तो इसमें सिरका डालकर हाथों से मिला ले, अब इसमें मीठा सोडा डालकर मिला ले, सभी सामग्री को एक-एक करके डाले| जब सभी सामग्री मिल जाए तो इसके अंदर लाल रंग का फूड कलर डाल दे, आप पेस्ट को ना ही ज्यादा गाढ़ा और ना ही ज्यादा पतला बनाए, सभी सामग्री के डालने के बाद भी यदि आपका पेस्ट गाढ़ा बनाता हैं तो इसे पतला करने के लिए आप इसमें पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इसे पावडर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पावडर की तरह इस्तेमाल करने के लिए आप इसमें पानी ना मिलाये|

इस्तेमाल कैसे करे

अब आप अपने घर के गंदे तांबे और पीतल के बर्तन ले और इसके ऊपर इस पेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए रख दे| जब यह सुख जाए तो इसे किसी भी स्क्रबर से हल्का रगड़ कर साफ कर ले और अब इसे पानी से धो ले| अब एक कॉटन का कपड़ा ले और तांबे या पीतल के बर्तन को अच्छे से रगड़ कर पोंछ ले|