Home जानिए यात्रीगण ध्यान दें, अगस्त में रद्द रहेंगी रायपुर से गुजरने वाली ये...

यात्रीगण ध्यान दें, अगस्त में रद्द रहेंगी रायपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें

0

यदि आप रेलवे की लोकल ट्रेन के नियमित यात्री हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनें 1 से 31 अगस्त के बीच रद्द रहेंगी. बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों में आवश्यक रखरखाव के चलते ट्रेनें रद्द की गई हैं. इसके तहत 9 और 23 अगस्त को डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 9 और 23 अगस्त को बिलासपुर-रायपुर मेमू, 9 और 23 अगस्त को रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, 10 और 24 अगस्त को डोंगरगढ़-रायपुर मेमू और 9 और 23 अगस्त को रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी. मानसून के दौरान भी रेलवे प्रशासन कई रूटों पर रखरखाव व निर्माण कार्य करेगा. इसके अलावा इलाहाबाद स्टेशन का भी आधुनिकीकरण होने के साथ ही इलाहाबाद और प्रयाग के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है. 28 जुलाई से 7 अगस्त तक यह काम चलना प्रस्तावित है. इसके कारण दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस अप-डाउन में दो दिनों तक रद्द रहेगी. 1 अगस्त को छपरा से चलने वाली छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसी तरह 31 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी.

ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित
इसी तरह 2, 16 और 23 अगस्त को इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी से सवा दो घंटे की देरी से रवाना की जाएगी. कुछ ट्रेनों को बीच में ही रोक लिया जाएगा. 9 एवं 23 अगस्त को रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू और 10 एवं 24 अगस्त को गोंदिया-रायपुर मेमू भी दुर्ग तक ही चलेगी. 9 और 23 अगस्त को गेवरारोड-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को 1 घंटे 45 मिनट तक रोकी जाएगी. इसी तिथियों में टाटानगर-इतवारी इंटरसिटी को भी 2 घंटे 25 मिनट तक रोका जाएगा.