Home जानिए भारत की चार सबसे किफायती कारें, माइलेज 25 के पार और कीमत...

भारत की चार सबसे किफायती कारें, माइलेज 25 के पार और कीमत 2.76 लाख से शुरू

0

ऑटो सेक्टर पिछले 8 महीनों से मंदी की चपेट में है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेस्टिव सीजन में वाहनों की अच्छी बिक्री होगी। और वैसे भी भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान ही लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं। तो शुरूआत करते है सबसे किफायती कारों से, जी हां यदि आप भी इस फेस्टिव सीजन में एक नई और किफायती कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही कारों की नई लिस्ट लेकर आये हैं।

कम कीमत, बेहतर स्पेस और स्पोर्टी लुक्स की वजह से KWID जब से भारत में आई है तब से लेकर आज तक यह कार लोगों के दिलों पर राज कर रही है। जो लोग क्विड को पसंद करते हैं वो किसी अन्य कार को खरीदना पसंद नहीं करते (कुछ ग्राहकों से बातचीत के बाद)। इस कार में 800cc का इंजन लगा है जो 54PS की पावर और 72Nm टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबिक्स से लैस है यह इंजन एक लीटर पेट्रोल में 25.17 की माइलेज देता है। कार में 13 इंच के टायर्स लगे हैं। दिल्ली में इस कार की कीमत 2.76 लाख रुपये से शुरू होती है।

छोटी कारों में Datsun की redi-GO भी ग्राहकों को अपने स्टाइलिश लुक की मदद से लुभा रही है। इस कार में 800cc का इंजन लगा है जो 54PS की पावर और 72Nm टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह कार 23km की माइलेज देती है। कार में 13 इंच के टायर्स लगे हैं। इसमें स्पेस अच्छा है, 5 लोगों के बैठने की जगह इसमें दी गई है।

कम कीमत में बेहतर स्पेस और बढ़िया इंजन इस कार पहचान है। Datsun ने नई GO को पहले से बेहतर करके कुछ समय पहले ही उतारा था दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 3.32 लाख रुपये है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 68PS पावर और 104 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा भी है । एक लीटर पेट्रोल में यह कार 20 किलोमीटर का सफ़र तय करती है।