Home जानिए ऐसे बदलें अपने आधार कार्ड पर पता, बिना किसी एड्रेस प्रुफ के

ऐसे बदलें अपने आधार कार्ड पर पता, बिना किसी एड्रेस प्रुफ के

0

आज की तारीख में आधार एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जिसके बिना आपके कई काम रुक सकते हैं। आपके आधार पर ताज पता होना जरूरी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एड्रेस प्रुफ के अभाव में लोग इसमें अपने पता को अपडेट नहीं करवा पाते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है। अब अगर आपके पास एड्रेस प्रुफ का कोई डॉक्युमेंट्स नहीं है, फिर भी आप अपने आधार कार्ड पर पता बदल सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI) ने कहा कि बिना किसी एड्रेस प्रुफ के ही आप अपने आधार पर पता बदल सकते हैं। UIDAI के कहा, ‘अब आधार कार्ड पर पता बदलने के लिए आपको एड्रेस वेरिफायर की जरूरत होगी। आप ऑनलाइन एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।’

UIDAI ने साफ किया है कि इस सेवा का इस्तेमाल वो लोग कर सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में अपना पता बदला है। एड्रेस वेरिफायर आपके परिवार का कोई सदस्य, दोस्त, रिश्तेदार या लैंडलॉर्ड हो सकता है। उन्हें बस अपना एड्रेस प्रुफ आपको देना होगा। इसके लिए इस बात का ध्यान रखना होगा कि एड्रेस वेरिफायर और आप, दोनों को मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड हो। इन दोनों नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।

बिना एड्रेस प्रुफ ऐसे बदलें अपने आधार कार्ड पर पता…

– सबसे पहले आपको आधार पोर्टल पर अपना आधार लॉग-इन खोलकर आधार नंबर डालें और इस सबमिट कर दें

– आपके वेरिफायर के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जायेगा

– उन्हें इस मौसेज में दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा

– इसके बाद उन्हें एक OTP वेरिफिकेशन के लिए मैसेज आयेगा

– इस OTP को भरने के बाद कैप्चा वेरिफाई करके सबमिट करना होगा

– इसके बाद उन्हें एक एसआर मैसेज किया जायेगा

– वेरिफायर के लिए अनुमति के लिए SRN के जरिये लॉग-इन करना होगा

– यहां आप एड्रेस चेकर सकते हैं, भाषा चुन सकते हैं। उसके बाद आपको इसे सबमिट करना होगा

– एक सीक्रेट कोड के साथ वेरिफायर के पते पर एक पोस्ट भेजा जायेगा

– उन्हें इस एसएसयूपी पर जाकर, “प्रोसीड टू अपडेट आधार लिंक” पर क्लिक करना होगा

– यहां एक बार फिर आपके अपने आधार की मदद से लॉग-इन करना होगा

– सीक्रेट कोड की मदद से आप अपना पता अपडेट कर सकते हैं

– नए एड्रेस को एक बार रिव्यू करने सबमिट करें

– इसके बाद आप अपडेट रिक्वेस्ट नंबर अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं

-आप अपना रिक्वेस्ट नंबर नोट कर लें

– अगले कुछ दिनों में आपके आधार पर एड्रेस अपडेट हो जाएगा।