Home जानिए दिखने वाली मामूली सी फिटकरी के है नायाब फायदें, जानकर हैरान रह...

दिखने वाली मामूली सी फिटकरी के है नायाब फायदें, जानकर हैरान रह जाएंगें आप

0

एक रंगहीन, क्रिस्टलीय पदार्थ हैं। साधारण फिटकरी का रासायनिक नाम ‘पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट’ (KAl(SO4)2.12H2O) होता हैं। (AB(SO4)2.12H2O) इम्पीरिकल सूत्र वाले सामान्य यौगिकों को ‘एलम’ (Alums) नाम से जाना जाता है।
दोस्तो फिटकरी में कई तरह के एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। आयुर्वेद में फिटकरी के कई फायदों का उल्लेख किया गया है। ऐसा माना जाता है कि फिटकरी से कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। दोस्तो आज हम आपको हमारी इस पोस्ट से फिटकरी के नायाब फायदों के बारें में बताने जा रहे है।
1. चोट लग जाने पर
दोस्तो अगर आपको कोई चोट लग गई हो या फिर घाव हो गया हो और उससे लगातार खून आ रहा हो तो फिटकरी के पानी से घाव को धो लें। इससे खून बहना बंद हो जाएगा। फिटकरी के पानी की जगह आप फिटकरी को महीन पीसकर भी प्रयोग में ला सकते हैं।
2. चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मददगार
दोस्तो अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां आ गई हैं तो फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। आप चाहें तो फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलेंं। कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
3. पसीने की बदबू दूर करने के लिए
दोस्तो अगर आपको भी बहुत पसीना आता है और आपके पसीने से बदबू भी आती है तो फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए खासतौर पर फायदेमंद रहेगा। फिटकरी का एक महीन चूर्ण बना लें। नहाने से पहले फिटकरी के इस चूर्ण की कुछ मात्रा पानी में डाल दें। इस पानी से नहाने से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगीं
4. दमा, खांसी और बलगम की समस्या का समाधान
दोस्तो अगर आपको दमा की शि‍कायत है तो फिटकरी आपकी इस समस्या का रामबाण इलाज है। फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा होता है।
5. सिर की गंदगी और जुंओं को मारने का घरेलू उपाय
दोस्तो अगर आपके सिर में जुंएं पड़ गई हैं तो फिटकरी के पानी से बाल धोना फायदेमंद रहेगां इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण के चलते जुंएं मर जाते हैं और सिर की दूसरी गंदगी भी धुल जाती है.