Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें चंबल एक्सप्रेस में CRPF जवान का रायफल हुआ गायब, खोजने के लिए...

चंबल एक्सप्रेस में CRPF जवान का रायफल हुआ गायब, खोजने के लिए चलती ट्रेन से कूदा

0

 रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक सीआरपीएफ जवान का चलती ट्रेन से ‘इंसास राइफल’ गायब हो गया है।

दिनेश माथुर नामक सीआरपीएफ जवान मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गया होते हुए झारखंड के चतरा जा रहा था। इसी बीच चंबल एक्सप्रेस में मुगलसराय तथा सासाराम के बीच चंबल के कोच नम्बर- एस-5 से इनका राइफल गायब हो गया।

बताया जा रहा है कि जवान को नींद लग गई थी। जब उसकी नींद सासाराम के पास खुली तो अपना राइफल अपने पास नहीं देख जिसके बाद घबराहट में चलती ट्रेन से स्टेशन पर कूद गया और अपना राइफल ढूंढने लगा। लेकिन जब राइफल नहीं मिली, तो जीआरपी को आकर पूरे घटना की सूचना दी।

जीआरपी ने भी आसपास राइफल को खोजने का अभियान चलाया। लेकिन इंसास राइफल नहीं मिली। बताया जाता है कि S-5 कोच में 6 सीआरपीएफ के जवान सवार थे और दिनेश ठाकुर ही संत्री ड्यूटी में था। लेकिन फिर भी ड्यूटी के दौरान वह सो गया और उसका राइफल गायब हो गया। जवान दिनेश माथुर जम्मू- कश्मीर के संवा जिला के विजयपुर का रहने वाला है।

जीआरपी थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। चलती ट्रेन में किस परिस्थिति में जवान का राइफल गायब हुआ। इसकी जांच की जा रही है।