Home अंतराष्ट्रीय ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लैंडिंग के दौरान भरा धुआं, यात्रियों को...

ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लैंडिंग के दौरान भरा धुआं, यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित

0

स्पेन के वेलेंसिया स्थित हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान ब्रिटिश एयरवेज के विमान में अचानक धुआं भर गया। जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। समाचार एजेंसी ‘यूरोपा प्रेस’ ने बताया कि सोमवार को स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि तीन लोग दम घुटने से बीमार हो गए जिनका इलाज जारी है। वहीं 10 से 12 लोगों को आपात दरवाजे से निकलते समय चोटे आईं।

वेलेंसिया की क्षेत्रीय सरकार की आपात सेवाओं ने बताया कि उन्हें विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी मिली थी, लेकिन बचावकर्मियों को हवाई-अड्डे पर केवल धुआं ही दिखा। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम हीथ्रो से वेलेंसिया जाने वाले ब्रिटिश एयरवेज के विमान ‘बीए422’ के आज हुई घटना की पुष्टि करते हैं।

कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि केबिन क्रू और हवाईअड्डे के अधिकारियों द्वारा उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी जा रही थी। वहीं अन्य यात्रियों का कहना था कि उन्हें दो घंटों तक अपने सामान की प्रतिक्षा करने के लिए कहा गया। 

विमान में यात्रा कर रहे एक यात्री न कहा कि वेलेंसिया में आपातकालीन लैंडिंग चौंकाने वाली थी। इस स्थिति में धुएं से भरा विमान, न ऑक्सीजन, न विमान पर कोई घोषणा और न हवाई अड्डे में किसी भी चीज से निपटने वाला कर्मचारी थे। यह मेरे जीवन का सबसे भयानक अनुभव था।