Home जानिए एक झटके में इतना सस्ता हो चुका है सोना, चांदी की कीमतों...

एक झटके में इतना सस्ता हो चुका है सोना, चांदी की कीमतों ने भी किया हैरान..

0

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए गिरकर 36,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा और इस दौरान चांदी 80 रुपए उतरकर 43020 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत उतरकर 1,462.91 डॉलर प्रति औंस पर रहा। सितंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.21 प्रतिशत उतरकर 1,461.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। विदेशों में चांदी 0.19 डॉलर उतरकर 16.36 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 110 रुपये टूटकर 36,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट लेकर 36,690 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,600 रुपये के भाव पर टिकी रही। चांदी हाजिर 80 रुपए गिरकर 43,020 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा 114 रुपए उतरकर 42,291 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 85 हजार और 86 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे : सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 36,860 रुपये सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 36,690 रुपये चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 43,020 रुपए चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 42,291 रुपये सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 85,000 रुपये सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 86,000 रुपये गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,600 रुपए।