Home जानिए रहस्यमयी तरीके से गायब हुई ट्रेन,मचा प्रशासन में हड़कंप,नहीं चला आज तक...

रहस्यमयी तरीके से गायब हुई ट्रेन,मचा प्रशासन में हड़कंप,नहीं चला आज तक पता

0

 दुनिया में किसी कोने में ऐसी घटनाएं घटती रहते है जो रहस्मयी होती है। जिनके रहस्य से आज तक भी पर्दा नहीं उठ पाया है। ऐसे रहस्यों के बारे में पता लगाने के लिए कई शौध किए लेकिन आज तक पता नहीं लग पाया है।आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना सन 1911 की है।हैरान कर देने वाली बात है कि 106 लोगों से भरी ट्रेन एक सुरंग में घुसते ही गायब हो गई उस ट्रेन और लोगों का आज तक पता नहीं लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम बात कर रहे है रोम की जहां पर जेनेटी नाम की ट्रेन 1911 में रोमन स्टेशन से रवाना हुई

और उसको एक सुरंग में से होकर गुजरना था जब वो ट्रेन उस सुरंग में गई तो गायब हो गई।जब उसके बारे में पता लगाने की कोशिश की गई तो ट्रेन में सवार दो लोग बाहर आ पाए। जब दोनों ने सुरंग में होने वाली घटना के बारे में बताया तो सबके होश उड़ गए क्योंकि उनका कहना था कि जैसे ही ट्रेन सुरंग के पास आई, वहां से एक रहस्यमयी धुंआ निकल रहा था। इसको देखकर वो काफी घबरा गए और ट्रेन के कूद गए।

इसके बाद ट्रेन सुरंग में घुसी और वो वापस कभी निकली ही नहीं। इस घटना के बाद कहा जा रहा है कि वो ट्रेन समय से 71 साल पीछे चली गई है। ये ट्रेन 1840 में मेक्सिको में पहुच गई थी जिसे भूतिया ट्रेन कहा जाता है।