Home जानिए सबसे ज्यादा बिकने वाली यह बाइक को केवल 702 रुपये महीना देकर...

सबसे ज्यादा बिकने वाली यह बाइक को केवल 702 रुपये महीना देकर ले जाओ..

0

भारत में फेस्टिव सीजन में खरीदारी करना शुभ माना जाता है और इसलिए देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां भी इसी दौरान बिकती हैं। वही कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अच्छे भी लेकर आती है। फेस्टिव सीजन से पहले इस बार हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor पर एक खास कम EMI ऑफर लेकर आई है।

Hero Splendor की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 51790 रुपये से शुरू होती है। अब अगर आप 50 फीसदी के हिसाब से डाउन पेमेंट करते हैं जोकि 25895 रुपये बनता है तो आपका लोन अमाउंट 25895 रुपये होगा। 60 महीनों के लिए 12.5 फीसदी इंटरेस्ट रेट के साथ आपकी EMI हर महीने 702 रुपये बनेगी। आप इस EMI को 12 महीने, 24 महीने, 36 महीने या 48 महीने तक भी ले जा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जितना लम्बा EMI होगा उतनी ही बाइक आपको महंगी पड़ेगी।

बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है जो 8.36bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा नहीं है।