Home जानिए घर मे जला ले एक तेजपत्ता फिर होगा वो जो सोचा नही...

घर मे जला ले एक तेजपत्ता फिर होगा वो जो सोचा नही होगा..

0

आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स देने वाले है। जो आपकी ज़िंदगी बदल देंगे। हम सभी के घरों में किचन में तेजपत्ता जरूर मौजूद रहता है। और तेजपत्ता मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। तेज पत्ते के कई स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी होते हैं। प्राचीन काल से ही इसका प्रयोग लिवर, आंत और किडनी के इलाज में होता रहा है। और तेज पत्ता के जरिए आप इसका आनंद और फायदा अपने घर के कमरे में उठा सकते हैं।

इसके लिए आप तेज पत्ते को एक बर्तन में डालें। और इसे जला दें और अब इसे ऐसे ही कमरे में रख दें। और कमरे को 15 मिनट के लिए बाहर से बंद कर दें। कुछ देर बाद जब आप कमरे खोलेंगे तो खुशबू फैली हुई मिलेगी। और यह काफी सुकून भरा हुआ होगा, कुछ देर कमरे में रिलैक्स होकर बैठेंगे तो आपको सुकून मिलेगा। आपको बता दें कि तेज पत्ते का प्रयोग दिमाग को तेज करने में भी होता है।

जी हां बता दें कि इससे याददाश्त तेज होती है। कुछ भी याद करने में कठिनाई नहीं आती इसे रोजाना खाने में प्रयोग करना चाहिए। तेजपत्ता खाते रहने वाले व्यक्ति को अल्जाइमर जैसी दिमाग से जुड़ी बीमारी होने की संभावना ना के बराबर होती है। बुढ़ापे में भी समस्या नहीं आती है। इसके अलावा तेजपत्ता महिलाओं के लिए भी बहुत उपयोगी है।