Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बड़ी कंपनी में काम करती थी महिला, GB रोड में बेच दिया,...

बड़ी कंपनी में काम करती थी महिला, GB रोड में बेच दिया, रोज 15 आदमी करते थे रेप..

0

दिल्ली (Delhi) के रेड लाइट एरिया (GB road) में एक बड़ी कंपनी (Big Company) में काम करने वाली महिला से जबरन देह व्यापार (Prostitution) कराने का मामला सामने आया है. यहां आने वाले एक ग्राहक (Customer) की मदद से महिला को देह व्यापार के दलदल से निकाला गया. पीड़ित महिला का कहना है कि हर दिन 15 से 20 आदमी उसका रेप (Rape) करते थे. 27 साल की यह महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रहने वाली है. आजतक के अनुसार वो कोलकाता में एक बड़ी कंपनी में काम कर रही थी. लेकिन और बेहतर नौकरी के नाम पर उसे एक आदमी उसे दिल्ली लेकर आया. यहां उसे जबरन जीबी रोड भेज दिया गया. बाद में महिला को एक शख्स ने जीबी रोड में कोठे पर बेच दिया था.

महिला से कोठा नंबर 68 में जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा. एक दिन एक बंगाली व्यक्ति कस्टमर के रूप में महिला के पास आया. महिला ने उससे मदद मांगी तो वो शख्स इसके लिए तैयार हो गया. महिला ने कस्टमर को अपने भाई का नंबर दिया. इसके बाद उस शख्स ने महिला के भाई को फोन कर उसे उसकी बहन के बारे में बताया. बहन का पता लगने पर भाई पश्चिम बंगाल से दिल्ली आया और कस्टमर बनकर उसी कोठे पर पहुंचा.