Home जानिए जानिए, कौनसे चार देश 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं?

जानिए, कौनसे चार देश 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं?

0

जानिए, भारत के अलावा वे कौन से ऐसे देश है जिनके लिए 15 अगस्त की तारीख बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन इन देशों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

15 अगस्त का दिन भारत के लिए तो ऐतिहासिक महत्व का है ही, साथ ही कुछ और भी ऐसे देश हैं, जहां इस दिन यह जश्न मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वे भी स्वतंत्र हुए थे और इन देशों में भी 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस आता है। क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि भारत के अलावा वे कौन-कौन से ऐसे देश हैं, जो 15 अगस्त को ही अपना-अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं? आइए हम आपको बताते हैं-

1. कॉन्गोकॉन्गो 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजाद हुआ।

2. बहरीन
बहरीन 15 अगस्त 1971 को यूनाइटेड किंगडम से आजाद हुआ।

3. साउथ कोरियासाउथ कोरिया 15 अगस्त 1945 को जापान से सुबह के वक्त आजाद हुआ।

4. नॉर्थ कोरियानॉर्थ कोरिया 15 अगस्त 1945 जापान से शाम के वक्त आजाद हुआ।