Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें देखते ही उड़ गए लोगों के होश, बकरी को निगलकर घर के...

देखते ही उड़ गए लोगों के होश, बकरी को निगलकर घर के कोने में बैठा था अजगर…

0

बड़ी खबर बिहार के बगहा (Bagha) से आ रही है जहां रिहाईशी इलाके में एक अजगर (Python) की चहलकदमी देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक बकरी (Goat) का शिकार करने के बाद अजगर (Python) ने एक घर में डेरा जमा लिया जिसके इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो लोगों ने वन विभाग (Forest Department) को अजगर के घर में घुसने की सूचना दी. बताया जाता है कि अजगर शहर (Town) के नरईपुर मोहल्ला में घुसा. इस दौरान अजगर ने घर में घुसकर एक बकरी को भी निगल लिया. गृहस्वामी जब बकरी को ढूंढने निकला तो उसने अपने घर के एक हिस्से में अजगर को बैठा हुआ पाया.

घर में अजगर के देखते ही वहां अफरातफरी शुरू हो गया. आशंका जताई जा रही है कि बारिश के पानी के साथ अजगर बहकर शहर तक पहुंच गया है. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी. अजगर सांप के निकलने से इलाके के लोग दहशत में हैं.