Home जानिए भारतीय नोटों पर गांधी जी की ये तस्वीर आखिर क्यों छपती है...

भारतीय नोटों पर गांधी जी की ये तस्वीर आखिर क्यों छपती है ? जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी…

0

महात्मा गांधी हमारे देश के राष्ट्रपिता है. महात्मा गांधी की तस्वीर को भारतीय करंसी के ट्रेडमार्क के रूप में इस्तेमाल किया गया. लेकिन अक्सर हमारे मन में यह सवाल उठता है कि करंसी नोट पर दूसरे क्रांतिकारियों की तस्वीर क्यों नहीं छपती. कभी भी नोट पर गांधी जी के अलावा किसी दूसरे क्रांतिकारी की तस्वीर नहीं छपती. आप अगर इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है.

करंसी ट्रेडमार्क हैं महात्मा गांधी

महात्मा गांधी की तस्वीर हमारी करंसी का ट्रेडमार्क है. लेकिन यह तस्वीर कैसे नोटों पर आई, जो हमारी करंसी का ट्रेडमार्क बन गई. दरअसल, यह केवल पोट्रेट फोटो नहीं, बल्कि गांधी जी की संलग्न तस्वीर है. इसी तस्वीर से गांधी का चेहरा पोट्रेट के रूप में लिया गया.

कहां की है यह तस्वीर

यह तस्वीर उस समय खींची गई थी जब गांधी जी ने तत्कालीन बर्मा और भारत में ब्रिटिश सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस के साथ कोलकाता स्थित वायसराय हाउस में मुलाकात की थी. इसी तस्वीर से गांधी जी का चेहरा पोट्रेट के रूप में भारतीय नोटों पर अंकित किया गया.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किया बदलाव

बता दें कि गांधी जी की तस्वीर से पहले नोटों पर अशोक स्तंभ अंकित हुआ करता था. लेकिन 1996 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे बदलने का निर्णय लिया. इस निर्णय के मुताबिक, नोटों पर अशोक स्तंभ की जगह महात्मा गांधी की फोटो और अशोक स्तंभ को नोट के बाएं तरफ अंकित कर दिया गया. बता दें कि 1987 में जब पहली बार पांच सौ का नोट आया था तो उसमें गांधी जी का वाटर मार्क यूज किया गया था. लेकिन 1996 के बाद सभी नोटों में गांधी जी की तस्वीर अंकित हो गई.

सिर्फ एक रुपए का नोट जारी करती है सरकार

करंसी ऑफ ऑर्डिनेंस के नियम के मुताबिक भारत सरकार केवल एक रुपए का नोट जारी करती है. जबकि 2 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की करंसी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी की जाती है.

महात्मा गांधी से पहले किंग जॉर्ज की तस्वीर

सबसे पहले नोटों पर किंग जॉर्ज की तस्वीर छपी होती थी. 1996 की शुरुआत में कागजों वाले नोट जारी हुए, जिन पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी थी. अब वही नोट प्रचलन में हैं. किंग जॉर्ज की फोटो वाला नोट बंद होने के बाद अशोक स्तंभ वाला 10 रुपए का नोट चलन में आया.