Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें धौज में ATM को विस्फोट से उड़ाकर लूटने वाले आरोपी फरदीन और...

धौज में ATM को विस्फोट से उड़ाकर लूटने वाले आरोपी फरदीन और शकील गिरफ्तार…

0

क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने एटीएम मशीन को विस्फोट से उड़ाकर उसमें से रुपए चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपीयों को दिनांक 11-8-19 को मुखबिर की सूचना पर बल्लभगढ़ बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर एवं राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध के आदेश पर एवं अनिल कुमार सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 सेठी मलिक और उनकी टीम ने एटीएम मशीन को बारूद से तोड़कर उसमें से रुपए चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 द्वारा एटीएम चोर गिरोह को पकड़ा गया हैे आरोपी फरदीन पुत्र अब्दुल हक निवासी गांव इमाम नगर थाना नगीना जिला नूह, वा शकील पुत्र ईसब निवासी गांव डाला वास थाना टपूकड़ा जिला अलवर राजस्थान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 6-7-19 की रात को गांव धौज बस स्टैंड पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को बारूद से फाड़ कर रुपए चोरी करके ले गए थे।

सुलझाई गई वारदात

1 मुकदमा नंबर 211/18 धारा 392,436 आईपीसी 3 एक्सप्लोसिव एक्ट थाना नगीना जिला नूह।
2 मुकदमा नंबर 140/19 धारा 457,380 आईपीसी थाना महरौली दिल्ली
3 मुकदमा नंबर 135 दिनांक 7-7-19 धारा 457 380 आईपीसी 25-54-59 आर्मज एक्ट 3ंए एक्सप्लोसिव एक्ट थाना धौज
4 मुकदमा नंबर 218 दिनांक 10-5-19 धारा 379 आईपीसी थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद